
नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (india vs england)5 मैच की टेस्ट सीरीज(Test Series) का चौथा और बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर(manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान (Old Trafford ground)पर खेला जाना है। लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर मेजबान टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में उनकी नजरें चौथे टेस्ट को भी अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। वहीं भारत चाहेगा कि वह मैनेजेस्टर में जीत दर्ज कर सीरीज में रोमांच का तड़का लगाए। हालांकि अगर भारत को यहां जीत दर्ज करनी है तो एजबेस्टन की तरह यहां भी इतिहास रचना होगा।
जी हां, मैनचेस्टर का यह मैदान भी इंग्लैंड के उन मैदानों में से एक है जहां भारत अभी तक जीत नहीं दर्ज कर पाया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 5 ड्रॉ रहे हैं।
आखिरी बार इस मैदान पर भारत 2014 में खेलने उतरा था जब उन्हें पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत दोनों पारियों में एक भी बार 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया था।
मैनचेस्टर में भारत का ये शर्मनाक रिकॉर्ड आज भी देता है दर्द
टीम इंडिया के नाम मैनचेस्टर में सबसे लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। 1952 दौरे पर यहां आई भारतीय टीम को 4 मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे का तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर में ही खेला गया था जहां भारत को पारी और 207 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर दी थी।
इसके बाद विजय हजारे की अगुवाई वाली टीम इंडिया महज 58 रनों पर ढेर हो गई थी। मैनचेस्टर के मैदान पर 1884 से कुल 85 मैच खेले जा चुके हैं, मगर आज तक टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है।
मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रैफर्ड के आंकड़े
कुल मैच- 86
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 32
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 17
पहली पारी का औसत स्कोर- 331
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 275
तीसरी पारी का औसत स्कोर- 226
चौथी पारी का औसत स्कोर- 169
हाईएस्ट स्कोर- 656/8 (255.5 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
लोएस्ट स्कोर- 58/10 (21.4 ओवर) भारत बनाम इंग्लैंड
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 294/4 (88 ओवर) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
लोएस्ट स्कोर डिफेंड- 120/10 (49.4 ओवर) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved