
नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की भारतीय टेक्नोलॉजी (Indian Technology) यूपीआई (UPI) को नामीबिया (Namibia) ने अपनाने की मंजूरी दे दी है. इस साल के अंत तक नामीबिया पहला अफ्रीकी देश हो जाएगा जहां यूपीआइ के जरिए पेमेंट होने लगेगा. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नामीबिया दौरे के दौरान इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी. नामीबिया में यूपीआई लागू करने के लिए एनपीसीआई और बैंक ऑफ नामीबिया के बीच इस तरह का लाइसेंसिंग एग्रीमेंट हुआ है. इसका मकसद अफ्रीकी देश नामीबिया में रियल टाइम डिजिटल पेमेंट सिस्टम को शुरू करना है.
इन 9 देशों में कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
- फ्रांस: 2024 में यूरोप का पहला देश, जहां यूपीआई शुरू हुआ. पेरिस के एफिल टावर पर टिकट खरीदने के लिए यूपीआई का उपयोग शुरू हुआ.
- संयुक्त अरब अमीरात: 2021 में यूपीआई शुरू, दुबई मॉल और अन्य बड़े स्टोर में क्यूआर कोड से भुगतान होता है.
- भूटान: 2021 में पहला पड़ोसी देश, जहां भीम ऐप से यूपीआई भुगतान शुरू हुआ.
- नेपाल: 2024 में भारत और नेपाल के बीच यूपीआई से सीमा-पार लेनदेन शुरू.
- मॉरीशस: 2024 में यूपीआई और रुपे कार्ड सेवाएं शुरू, मॉरीशस में को-ब्रांडेड रुपे कार्ड को स्थानीय कार्ड के रूप में मान्यता.
- श्रीलंका: 2024 में यूपीआई शुरू, दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में मदद.
- सिंगापुर: 2023 में यूपीआई शुरू, सभी रिटेल स्टोर और पर्यटक स्थलों पर क्यूआर कोड से भुगतान.
- त्रिनिदाद और टोबैगो: अब कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो में भी BHIM ऐप से पेमेंट संभव.
- नामीबिया: साल 2025 के अंत तक अफ्रीकी देश नामीबिया में भी यूपीआई सर्विस शुरू हो जाएगी.