
नई दिल्ली: मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022 (Mrs India World 2022) की विनर बनने के बाद सरगम कौशल (gamut skills) ने और मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब भी अपने नाम किया है. मिसेज वर्ल्ड 2022 के खिताब के बाद 21 साल बाद फिर एक बार भारत ने मिसेज वर्ल्ड 2022 में ये जीत हासिल की है. इससे पहले अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) ने ये टाइटल और क्राउन जीता था. लास वेगास, यूनाइटेड स्टेटेड में हुए इस इंटरनेशनल पेजेंट (international pageant) में सरगम शामिल हुई थी.
मिसेज वर्ल्ड 2022 इवेंट का आयोजन अमेरिका में किया गया था. ब्यूटी कॉम्पटिशन (beauty competition) में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने शिरकत की. 21 साल बाद जब मिसेज वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम हुआ, तो सरगम कौशल स्टेज पर इमोशनल होती हुई दिखीं. सोशल मीडिया पर सरगम का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सरमग ताज पहनते हुए रोती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि, ये उनके खुशी के आंसू थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved