img-fluid

दिल्ली से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, लखनऊ किया डायवर्ट

August 25, 2023

लखनऊ (Lucknow)। दिल्ली से रायपुर (Delhi to Raipur) जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-859 (Indigo flight 6E-859) को तकनीकी खराबी (technical fault) के कारण लखनऊ डायवर्ट (Lucknow divert) किया गया. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि फ्लाइट के डायवर्जन के बाद इंडिगो की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि फ्लाइट का डायवर्जन टेक्निकल खराबी की वजह से किया गया है। यात्रियों को रायपुर लाने के लिए लखनऊ में वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि फ्लाइट ने गुरुवार की शाम करीब 6:57 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही इसमें खराबी आ गई. हालांकि इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जब इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से डायवर्ट किया गया था।


इससे पहले जून के महीने में इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पायलट ने विमान के इंजन में खराबी की घोषणा की. इसके बाद फ्लाइट को गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल की ओर मोड़ दिया था. इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ये फ्लाइट असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी. इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और बीजेपी के दो विधायक प्रशांत फूकन व तेराश गोवाला सहित 150 से अधिक यात्री सवार थे।

वहीं अप्रैल में भी बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) की तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस फ्लाइट में 137 पैसेंजर्स सवार थे. तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

2 दिसंबर 2022 केरल के कन्नूर से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था. फ्लाइट के एक हाइड्रॉलिक सिस्टम में कुछ खराबी आ गई, इस वजह से विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया।

Share:

  • चंद्रयान-3 की कामयाबी पर ममता से लेकर तेजप्रताप ने दिए अजीबोगरीब बयान, जानें किसने क्या कहा

    Fri Aug 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की कामयाबी को लेकर देश का प्रत्येक नागरिक जश्न में डूबा नजर आया। राजनेताओं से लेकर कारोबारियों, हस्तियों यहां तक की हर क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इसरो (ISRO) को इस सफलता की बधाई दी। इस दौरान कई नेताओं की जुबान भी फिसली। किसी ने अंतरिक्ष यात्री राकेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved