
डेस्क: इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट (Flight) 6ई 2006 ने गुरुवार को दिल्ली से लेह जाने के लिए उड़ान भरी थी. विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी (Technical Fault) महसूस की गई. इसी के बाद फौरन विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड कराया गया. विमान में 180 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद अभी तक इंडिगो की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इंडिगो ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि विमान में क्या तकनीकी खराबी सामने आई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved