img-fluid

खराब मौसम के कारण रास्ता भटका IndiGo का विमान, पाकिस्तान की वायु सीमा में पहुंचा

June 26, 2023

जम्मू (Jammu)। मौसम खराब होने (bad weather) की वजह से रविवार को श्रीनगर से जम्मू (Srinagar to Jammu) जा रहा इंडिगो का विमान (Indigo flight) पाकिस्तान की वायु सीमा (Pakistan airspace entered) में प्रवेश कर गया। एयरलाइन की ओर से यह जानकारी दी गई। एयरलाइन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2124 को खराब मौसम की वजह से अमृतसर की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। जहां वह भटककर पाकिस्तान की वायु सीमा में पहुंच गया।

एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि विमान के पाकिस्तान की वायु सीमा में प्रवेश करने से पहले दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि विमान को जम्मू और लाहौर के एटीसी द्वारा डायवर्जन को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया।


सूत्रों ने बताया कि विमान जम्मू हवाई अड्डे (Jammu Airport) पर उतरने ही वाला था कि खराब मौसम के कारण उसे अमृतसर की ओर डायवर्ट (divert towards Amritsar) कर दिया गया। हालांकि बाद में विमान सुरक्षित अमृतसर के हवाई अड्डे पर उतर गया। इसी महीने इंडिगो का ही अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाला विमान पाकिस्तान की वायु सीमा में प्रवेश कर गया था।

उस दौरान एयरलाइन्स कंपनी की तरफ से बयान जारी किया गया, ‘अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-645 को खराब मौसम के चलते अटारी के ऊपर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में जाना पड़ा। इस बदलाव को लेकर टेलीफोन के जरिए पाकिस्तान के साथ अमृतसर एटीसी का समन्वय काफी अच्छा रहा।’

आगे बताया गया, ‘R/T पर पाकिस्तान के साथ क्रू लगातार संपर्क में थी और फ्लाइट रास्ते में बदलाव के बाद अहमदाबाद में सुरक्षित तरीके से लैंड कर गई।’

Share:

  • भारत-US की नजदीकियों से बौखलाया चीन, कहा- अमेरिका के इशारों पर कुछ भी न करे

    Mon Jun 26 , 2023
    बीजिंग (Beijing) । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा (America visit) पर चीन (China) की बौखलाहट सामने आई है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका से बढ़ती नजदीकियों पर भारत (India) के लिए चेतावनी जारी की है। ग्लोबल टाइम्स में छपे इस संपादकीय लेख में अमेरिका को मौकापरस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved