img-fluid

बम की धमकी के बाद इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

June 17, 2025

नागपुर. कोच्चि (Kochi) से दिल्ली (Delhi) जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक फ्लाइट (flight) में मंगलवार को बम की धमकी (bomb threat) से हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते विमान की नागपुर (Nagpur ) एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की जांच की गई.



आज सुबह 9:20 बजे कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2706 में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. तय प्रोटोकॉल के तहत तुरंत आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि धमकी गंभीर थी क्योंकि उसमें फ्लाइट का नंबर तक स्पष्ट तौर पर दिया गया था. उस समय तक फ्लाइट कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी, जिसे सुरक्षा कारणों से नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया. फिलहाल विमान और यात्रियों की जांच जारी है.

एअर इंडिया के विमान को भी मिली थी धमकी
इससे पहले शुक्रवार को थाईलैंड के फुकेट से नई दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान AI-379 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. फुकेट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. एक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी प्रोसीजर का पालन करते हुए सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. बयान में कहा गया कि एअर इंडिया के विमान में 156 यात्री सवार थे.

फुकेट से दिल्ली आ रहा था विमान
विमान ने शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 20 मिनट की उड़ान के बाद अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए उसने स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर वापस फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. बाद में बताया गया कि प्रारंभिक तलाशी के बाद अधिकारियों को संबंधित एअर इंडिया विमान के अंदर कोई बम नहीं मिला.

Share:

  • इजरायली हमलों से सहमा तेहरान, हर ओर अफरा-तफरी और लंबी कतारें

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच जारी संघर्ष ने अब आम नागरिकों (Ordinary citizens) की जिंदगी को हिला कर रख दिया है. तेहरान (Tehran) में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच इस बीच ट्रंप (Trump) ने अपने पोस्ट में तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली करने की सलाह दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved