
लखनऊ: देशभर से आए दिन फ्लाइटों (Flights) में तकनीकी खराबी (Technical Faults) की खबरें सामने आती रहती हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर एक बार फिर इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई है. इसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल फ्लाइट की खामियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है.
लखनऊ से देहरादून जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई है. फ्लाइट संख्या 6E 515 लखनऊ से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली थी. इस दौरान फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के चलते फ्लाइट को टैक्स वे पर ले जा कर खड़ा किया गया है. एयरपोर्ट पर इंजीनियरों की टीम विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.
रक्षाबंधन के त्यौहार में शामिल होने जा रहे यात्रियों को इस तकनीकी खराबी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फ्लाइट में लगभग 158 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार हैं. यह घटना लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स में दूसरी तकनीकी खराबी की घटना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved