
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की एयरलाइंस IndiGo ने CarterPorter नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है. ये कंपनी इंडिगो(IndiGo) से यात्रा करने वाले ग्राहकों को डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर (Door-to-Door Baggage Transfer) की सुविधा देगी. कंपनी ने दिल्ली और हैदराबाद (Delhi and Hyderabad) में गुरुवार से ये सेवा शुरू कर दी है. जल्द ही इसे मुंबई और बेंगलुरू में भी शुरू किया जाएगा.दरअसल ऑफिस के काम से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें एयरपोर्ट से सीधे मीटिंग में जाना पड़ता है. उस समय साथ लाया बैग कई बार चुभने लगता है. लेकिन अब इस समस्या का हल इस एयरलाइंस ने खोज लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved