img-fluid

उड़ान में कृपाण ले जाने की अनुमति को लेकर Indigo का पायलट पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट

December 13, 2023

मुंबई (Mumbai)। निजी एयरलाइन इंडिगो (Private airline Indigo) के एक कर्मचारी ने बॉम्बे हाईकोर्ट (bombay High Court ) का दरवाजा खटखटाया है। कर्मचारी ने हाईकोर्ट से मांग की है कि वह केंद्र सरकार को निर्देश (Instructions to the Central Government.) दे कि उड़ान के दौरान कृपाण ले जाने की अनुमति दी जाए। बता दें, कृपाण एक घुमावदार ब्लेड वाला एक छाटो सा चाकू है। कृपाण सिख खालसा के पांच विशिष्ट लक्ष्णों में से एक है।


यह है पूरा मामला
इंडिगो का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के पायलट अंगद सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। अंगद ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्हें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता है और इसी वजह से उन्हें कृपाण ले जाने का अधिकार है। मामले में जस्टिस नितिन साम्ब्रे और जस्टिस अभय मंत्री की पीठ ने सोमवार को केंद्र सरकार और एयरलाइन को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी 2024 को तय की है।

मौलिक अधिकारों का हनन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंह के वकील साहिल श्याम देवानी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में संशोधन की आवश्यकता है। क्योंकि 12 मार्च 2022 को सरकार ने सिख यात्रियों को एक विशेष आकार के कृपाण ले जाने की अनुमति दी थी। फिलहाल, हवाईअड्डों या एयरलाइंस में काम करने वाले कर्मचारियों को कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं है। याचिका में अंगद ने दावा किया है कि यह नियम उनके मौलिक अधिकारों का हनन करती है।

Share:

  • UK: PM ऋषि सुनक को राहत, ब्रिटिश संसद में Rwanda प्रवासन विधेयक पास

    Wed Dec 13 , 2023
    लंदन (London)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) को रवांडा प्रवासन नीति (rwanda migration policy) पर बड़ी राहत मिली है। ब्रिटिश संसद में रवांडा प्रवासन विधेयक (Rwanda migration bill) पास हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के सभी सांसदों ने सरकार के रवांडा प्रवासन विधेयक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved