img-fluid

Indigo के पायलट का लाइसेंस 3 महीने और को-पायलट का 1 महीने के लिए सस्पेंड, जानिए क्या थी वजह

July 26, 2023

डेस्क। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा नियमों और मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) के उल्लंघन मामले में इंडिगो (indigo) के दो पायलट के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। यह मामला पिछले महीने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर विमान के उतरते समय का है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के प्रभारी पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए जबकि सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

बेंगलुरु से 15 जून को अहमदाबाद जा रहे इंडिगो के विमान के उतरते समय उसका पिछला हिस्सा जमीन से छू गया था, जिसके बाद DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके अलावा जांच पूरी होने तक दोनों पायलट को उड़ान की अनुमति नहीं देने का आदेश दिया था। डीजीसीए अधिकारी ने बुधवार को कहा, “अहमदाबाद में 15 जून को उतरते समय एयरबस 321 का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था।


DGCA ने अपनी जांच में पाया कि चालक दल ने एसओपी का उल्लंघन करते हुए विमान उतारा।” उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों पायलट को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि उनके जवाब सुनने और अन्य तथ्यों की जांच करने के बाद संबंधित नियमों और एसओपी का उल्लंघन करने के आरोप में प्रभारी चालक का लाइसेंस तीन महीने के लिए और सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Share:

  • रांची की एक लड़की पिछले 20 महीने से बंधक है दिल्ली के आदर्श नगर के एक मकान में

    Wed Jul 26 , 2023
    रांची । रांची की एक लड़की (A Girl from Ranchi) दिल्ली के आदर्श नगर के (In Delhi’s Adarsh ​​Nagar) एक मकान में (In A House) पिछले 20 महीने से (For the Last 20 Months) बंधक है (Is Hostage) । उसे काम दिलाने के बहाने रांची से दिल्ली ले जाया गया था। इसके बाद से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved