img-fluid

Indigo का दिवाली धमाका, केवल 2 हजार में कर सकेंगे हवाई यात्रा

October 13, 2025

डेस्क: इस दिवाली, Indigo एयरलाइन लेकर आई है एक खास ऑफर (Special Offer) जिसका नाम है फ्लाइंग कनेक्शंस सेल (Flying Connections Sale). यह सेल 13 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें आप 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच अपनी ट्रैवल टिकट बुक (Travel Ticket Book) कर सकते हैं. खास बात यह है कि घरेलू उड़ानों के लिए टिकट की शुरुआत सिर्फ ₹2,390 से हो रही है. वहीं अंतरराष्ट्रीय टिकट भी ₹8,990 से उपलब्ध हैं.

Indigo ने अपने इस ऑफर में देश के लगभग 90 घरेलू और 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शहरों को जोड़ने वाले 8,000 से ज्यादा रूट शामिल किए हैं. इसका मतलब यह है कि अब आप छोटे से छोटे शहर से लेकर बड़े अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक अपनी यात्रा बहुत ही आसान और सस्ती दरों पर कर सकते हैं.

अगर आप देश के अंदर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो कई लोकप्रिय रूट्स इस सेल में शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर कोच्चि से शिवमोग्गा का किराया मात्र ₹2,390 से शुरू हो रहा है. इसी तरह लखनऊ से रांची और पटना से रायपुर के लिए टिकट ₹3,590 में मिल सकते हैं. कोच्चि से विशाखापत्तनम की फ्लाइट ₹4,090 से, जयपुर से रायपुर और अहमदाबाद से प्रयागराज की उड़ान ₹4,190 से ₹4,490 के बीच शुरू होती है.


अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी Indigo ने शानदार ऑफर रखा है. कोच्चि से सिंगापुर की उड़ान ₹8,990 से शुरू होती है. वहीं अहमदाबाद से सिंगापुर का किराया ₹9,990 और जयपुर से सिंगापुर ₹10,190 से शुरू है. इसके अलावा, लखनऊ से हनोई ₹10,990, जयपुर से हनोई ₹11,390 और अहमदाबाद से हनोई ₹11,790 से टिकट उपलब्ध हैं. पटना से हो ची मिन्ह सिटी के लिए ₹13,690 तक के टिकट मिल सकते हैं. यूरोप की उड़ानों में जयपुर से एम्स्टर्डम का किराया ₹15,590 तक शुरू हो रहा है.

इस फ्लाइंग कनेक्शंस सेल के तहत यह ऑफर केवल Indigo की संचालित उड़ानों पर लागू होगा, कोडशेयर या सीधे उड़ानों पर नहीं. टिकट बुकिंग एकतरफ़ा और राउंड ट्रिप दोनों के लिए मान्य है, लेकिन सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध होंगे. यह ऑफर Indigo की अन्य किसी भी प्रमोशन या डिस्काउंट के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. इसके साथ ही टिकट न तो बदले जा सकते हैं, न रिफंड होंगे.

Indigo के नियमों के अनुसार टिकट की बुकिंग के बाद यात्रा में बदलाव करने के लिए अतिरिक्त शुल्क और किराए का अंतर देना होगा. ग्रुप बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं है. यात्रियों को वीजा, स्वास्थ्य और सरकारी नियमों का पालन करना होगा, नहीं तो उड़ान में चढ़ने से मना किया जा सकता है.

Share:

  • दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ी क्षेत्र में नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई बस, 42 लोगों की मौत

    Mon Oct 13 , 2025
    केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के उत्तर में स्थित पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण बस हादसे (Horrific Bus Accident) में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार को एन-1 राजमार्ग पर लुईस ट्रिचार्ड्ट कस्बे (Louis Trichardt Towns) के पास हुई, जो कि प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved