img-fluid

कम नहीं हुई इंडिगो की मुश्किलें, इस जांच का करना पड़ सकता है सामना

December 10, 2025

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी लॉ कॉस्ट एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo Airlines) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब इंडिगो पर एक और जांच का खतरा मंडराने लगा है. जोकि एंटी ट्रस्ट (Anti-trust) से जुड़ा हुआ है. एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि भारत का एंटीट्रस्ट रेगुलेटर इंडिगो के खिलाफ जांच शुरू कर सकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन किया है या नहीं.


अधिकारी ने ईटी की रिपोर्ट में कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा जांच शुरू करने के लिए “मजबूत आधार” है, हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इंडिगो संकट की सरकारी व्यापक जांच का नेतृत्व करना जारी रखेगा. अधिकारी ने कहा कि सीसीआई इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहा है और अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुद्दों पर जांच शुरू करने के बारे में जल्द ही अंतिम निर्णय लेगा.

इंडिगो, जिसका डॉमेस्टिक एविएशन मार्केट में लगभग 65 फीसदी हिस्सा है, ने इस महीने अब तक 5,000 से अधिक उड़ानें कैंसिल कर दी हैं. पायलटों के लिए नए विश्राम नियमों को लागू करने में विफल रहने के कारण कर्मचारियों की भारी कमी हो गई है. इससे हजारों यात्री बिजी ट्रैवल सीजन के बीच देश भर के हवाई अड्डों पर फंसे रह गए. जबकि एयरलाइन को 2,422 कैप्टन की आवश्यकता थी, उसके पास केवल 2,357 ही थे.

Share:

  • बांग्लादेश में आवामी लीग को राहत, चुनाव लड़ने को लेकर मिली ये बड़ी छूट

    Wed Dec 10 , 2025
    डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में चुनाव (Election) की घोषणा से ठीक पहले शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग (Awami League Party) को बड़ी राहत मिली है. बांग्लादेश की सरकार ने आवामी लीग के उन नेताओं को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है, जो साफ छवि के हैं. हालांकि, ये नेता पार्टी के सिंबल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved