
जॉर्जिया। अमेरिका (America) के जॉर्जिया ( Georgia) में स्थित फोर्ट स्टीवर्ट सैन्य अड्डे (Fort Stewart Military Base) में बुधवार को बड़ा हमला हो गया। हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) में कम से कम पांच जवानों (Five soldiers) को गोली मार दी। जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यूएस आर्मी के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। हमलावर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जॉर्जिया में फोर्ट स्टीवर्ट सैन्य अड्डा यूएस आर्मी का सबसे बड़ा बेस है। यूएस आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉम्को ने बताया, “हम गोलीबारी की घटना के बाद की स्थिति स्थिति का आकलन कर रहे हैं, हमलवार को हिरासत में ले लिया गया है।”
फोर्ट स्टीवर्ट की आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, “गोलीबारी की घटना में कई हताहतों की सूचना है। सभी कर्मियों से अपील है कि वे जहां हैं, वहीं रहें, खिड़कियां और दरवाजें बंद कर लें।”
आर्मी बेस का पूरा इलाका सील
इस गोलीबारी के चलते फोर्ट स्टीवर्ट सैन्य अड्डे के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं है। फोर्ट स्टीवर्ट अमेरिका की सेना का सबसे बड़ा अड्डा है जो मिसीसिपी नदी के पूर्व में स्थित है। यह स्थान सवाना शहर से करीब 64 किलोमीटर दूर है और यहां हजारों सैनिक और उनके परिवार रहते हैं।
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बयान जारी कर कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और संबंधित एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं। स्थिति गंभीर बनी हुई है और हमले के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved