
नई दिल्ली । इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Indonesian President Prabowo Subianto) का आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (By President Draupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi) स्वागत किया (Welcomed) । बता दें कि अक्टूबर 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रबोवो सुबियांतो की पहली आधिकारिक भारत यात्रा है।
उनकी यात्रा भारत-इंडोनेशिया संबंधों में एक महत्वपूर्ण अध्याय है, क्योंकि राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो रविवार को भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार शाम नई दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया। औपचारिक स्वागत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सम्मान के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा, “मैं आज मुझे मिले महान सम्मान के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत करीबी मित्र मानता है। भारत उन पहले देशों में से एक था, शायद पहला, जिसने हमारी स्वतंत्रता को मान्यता दी और स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा समर्थन किया। हम कभी नहीं भूलेंगे कि भारत ने हमारी मदद के लिए क्या किया।” उन्होंने कहा, “मैं आज बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और कल मैं आपके गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनकर दोगुना सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत के साथ घनिष्ठ सहयोग और घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। यह मेरा दृढ़ संकल्प है।”
शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति प्रबोवो से मुलाकात की। ‘एक्स’ पर इस पल को शेयर करते हुए जयशंकर ने कहा, “भारत की अपनी राजकीय यात्रा की शुरुआत में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए उनके मार्गदर्शन और सकारात्मक भावनाओं की सराहना करता हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved