नई दिल्ली। इस समय राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकांश इलाकों में डेंगू (Dengue) का कहर बरप रहा है। इससे निपटने के लिए सरकारें कई तरह के उपाय करने में जुटी है इसके बाद भी डेंगू पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। देश में आए दिन डेंगू (Dengue) के मरीजों में इजाफा हो रहा है।
इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डेंगू से निपटने के लिए ‘अच्छे’ मच्छर (Good Mosuito) तैयार किए हैं। बताया जा रहा है कि ‘अच्छे’ मच्छर डेंगू को खत्म करने में कारगर साबित होंगे।
इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने लैब में Good Mosquito तैयार किए हैं जो कीट की एक प्रजाति का प्रजनन करके रोग पैदा करने वाले मच्छरों से लड़ने का एक तरीका खोजा है जिसमें एक प्रकार का बैक्टीरिया होता है जो डेंगू जैसे वायरस को अपने अंदर बढ़ने से रोकता है।
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन द्वारा पब्लिश रिपोर्ट से पता चला है कि वल्बाचिया बैक्टीरिया के साथ मच्छरों को तैनात करने से डेंगू के मामलों में 77 प्रतिशत और अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में 86 प्रतिशत तक की कमी आई। यानी अब मच्छर से ही डेंगू वाले मच्छर को मात दी जाएगी।
डॉक्टरों के अनुसार डेंगू मच्छर के काटने से होता है, जो दिन के समय काटता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए जरूरी है कि लोग अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। इससे बचने के लिए हमेशा पूरी बाजू़ के कपड़े पहन कर रखे। अगर आपको दो दिन से ज्यादा बुखार हो तो तुरंत डॉक्टरों की सलाह लें. साथ ही कमजोरी महसूस होना, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, थकावट, उल्टी और दस्त लगना भी डेंगू के ही लक्षण हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved