
सरकार का एक साल पूरा होने पर बोलीं प्रदेश महामंत्री
इन्दौर। चौथी बार प्रदेश में बनी भाजपा सरकार (BJP government) का एक साल पूरा होने पर आज यहां भाजपा (BJP) की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार (general minister Kavita Patidar) ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों का हक दिलाकर सालभर में ही 1875 भूमाफियाओं (land mafia) से 3 हजार हेक्टेयर जमीन, जिसका मूल्य 10 हजार करोड़ रुपए है, मुक्त कराई। पाटीदार ने अलग-अलग विषयों पर आंकड़ों के माध्यम से बताया कि प्रदेश में विकास ने रफ्तार पकड़ी है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के कार्यकाल में कोरोना पर लगाम पाने में भी सफलता मिली है, जबकि पूर्व की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath government) तो अंत समय तक अपनी सरकार बचाने का प्रयास करती रही और प्रदेश में कोरोना बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल (Corona period) के दौरान प्रवासी मजदूरों (migrant laborers) को 15 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि और निर्माण श्रमिकों को 177 कोरड़ रुपए की राशि वितरित की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved