img-fluid

इंदौर : ट्रक हादसे के 13 घायल निजी अस्पताल में भर्ती

September 16, 2025

इंदौर। एरोड्रम रोड पर कल शाम हुए ट्रक हादसे में घायल जिन पीडि़तों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, उनके इलाज में कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही। नियमानुसार उनका इलाज हो रहा है या नहीं, इन सारे हालात पर स्वास्थ्य विभाग रात से ही नजर रखे हुए है। घायलों की स्थिति और अस्पतालों पर विभाग 24 घंटे नजर रखेगा।

जिला स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ ने बताया कि जब तक घायलों का इलाज चलेगा, तब तक सारे हालात पर निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की ड्यूटी लगाई है। सभी घायलों और इलाज करने वाले अस्पतालों पर निगरानी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारी को 4 पहिया वाहन भी मुहैया कराया है।


5 निजी अस्पतालों में भर्ती हैं घायल
सीएमएचओ के अनुसार कल शाम से शहर के 5 निजी अस्पतालों में हादसे में घायल 13 लोग भर्ती किए गए हैं। उनमें से बांठिया हॉस्पिटल में 2, गीतांजलि में 6 , वर्मा यूनियन धार रोड में 2, अरबिंदो सेम्स हॉस्पिटल में 2 और मेघदूत के सामने भंडारी हॉस्पिटल में 1 घायल भर्ती है। इस तरह स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार 13 घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

जिला अस्पताल में 2 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे
ट्रक हादसे में मृत 2 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में हैं। जिन शवों का पोस्टमार्टम होना है उनमें आईडीए के संपदा विभाग में कार्यरत 62 वर्षीय कैलाशचंद्र पिता माधवप्रसाद जोशी निवासी वैशाली नगर हैं। जोशी 8 महीने बाद रिटायर होने वाले थे। इसके अलावा दूसरा शव सुखदेव नगर निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मीकांत पिता कैलाश सोनी का है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीकांत एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर थे।

Share:

  • हादसे की अनकही कहानी : गुमशुदा मानकर पत्नी अब भी कर रही पति का इंतजार...

    Tue Sep 16 , 2025
    आईडीए कर्मचारी पत्नी की दवाइयां और खाना लेने निकले लेकिन नहीं लौट सके घर इंदौर। रातभर से पति (husband ) को गुमशुदा (missing) मानकर कैलाशचंद जोशी (Kailashchand Joshi) की पत्नी (wife) उनका इंतजार कर रही है। उन्हें खबर लिखे जाने तक पति की मौत की जानकारी नहीं लगी है। बड़े भाई महेश जोशी ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved