img-fluid

इंदौर : 200 आदतन ट्रैफिक के नियम तोडऩे वाले, 27 के ही लाइसेंस निरस्त हुए

June 03, 2025

  • अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी निरस्त होंगे
  • कलेक्टर के सख्त निर्देश.. कंडम हो चुके वाहनों को सडक़ों से हटाया जाए

इंदौर। 200 आदतन ट्रैफिक निमयों (habitual traffic rules) की धज्जियां उड़ाने वालों की सूची तैयार होने के बावजूद अब तक परिवहन विभाग (Transport Department) ने सिर्फ 27 लाइसेंस ही निस्त किए हैं। लंबे समय से जारी की गई सूची के बावजूद अब तक इन पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है। कल सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 200 की सूची में से सिर्फ 27 पर ही कार्रवाई क्यों की गई। वहीं आरटीओ (RTO) को कंडम हो चुके वाहनों को सडक़ पर से हटाने के निर्देश भी दिए।


इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व यातायात विभाग द्वारा संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत सडक़ों और फुटपाथ पर सामग्री फैलाकर व्यापार करने वालों पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब ऐसे व्यापारी, जो दोपहिया वाहन को मोडिफाई कराकर सामान की बिक्री कर रहे हैं, उन पर भी लाइसेंस निरस्त करने के साथ रजिस्ट्रेशन निरस्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। हाल ही में हुई कार्रवाई के दौरान निगम यातायात विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा ऐसे वाहनों की सूची परिवहन विभाग को सौंपी है, जो बार-बार समझाइश देने के बावजूद सडक़ों पर दोपहिया वाहनों पर व्यापार कर रहे हैं। इनके रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाएंगे।

25 ट्रक सामान जब्त, रखने की जगह नहीं
चलाई जा रही कार्रवाई के दौरान पिछले आठ दिनों में 25 ट्रक सामान की जब्ती की गई है। इस सामान को रखने के लिए निगम के पास जगह ही नहीं है। कलेक्टर ने अधिकारियों को वैकल्पिक जगह की तलाश करने के निर्देश दिए और कहा कि रेसीडेंसी क्षेत्र में जहां बसों को खड़ा किया जाता है, वहां जगह की तलाश की जाएगी या अन्य कोई वैकल्पिक जगह तलाश करेंगे।

संयुक्त रूप से करेंगे चेकिंग
तीन इमली चौराहा, रालामंडल, तेजाजीनगर, कैलोद करताल फाटा, बायपास रोड, नेमावर रोड, डीकेफलान के सामने स्थित रोड, बायपास ओमेक्स सिटी, बेस्ट प्राइज और टाटा शोरूम के सामने की सडक़ों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। लंबे समय से यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए सुधार कार्य कराए जाएंगे। ट्रैफिक व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कंडम बसों की धरपकड़ की जाएगी।

Share:

  • दबंगों के कब्जे से प्राधिकरण ने मुक्त कराई योजना में शामिल करोड़ों की जमीन

    Tue Jun 3 , 2025
    आज सुबह पुलिस बल के साथ एसडीएम सहित अधिकारी सुपर कॉरिडोर स्थित पालाखेड़ी पहुंचे, 4 जेसीबी की सहायता से की कार्रवाई, कई वर्ष पूर्व जमीन मालिकों को सौंप रखे हैं भूखंड इंदौर। प्राधिकरण अब अपनी योजनाओं में हुए अवैध कब्जों को मुक्त कराने में जुटा है। आज सुबह पुलिस बल के साथ एसडीएम और अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved