
बंगाली, एमआर 5 से लेकर कई स्थान चिन्हित किए, एक पर 5 लाख खर्च होंगे
इन्दौर। मछली विक्रेताओं (Fish vendors) के लिए शहर के अलग-अलग पांच स्थानों (five places) पर फिश पार्लर (fish parlors) बनाने के टेंडर (tender) जारी किए गए हैं और एक फिश पार्लर पर पांच लाख रुपए का खर्च आएगा। कई दिनो तक स्थान को लेकर झंझट चलती रही है। निगम ने स्थान चिन्हित कर लिए हैं और अब इन्हें बनए जाने की तैयारी शुरू होना है।
शहर के कई मार्गों पर खुले में अथवा फुटपाथों व सडक़ के आसपास खुले में मछली बेची जाती रही है, जिसके कारण कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ क्षेत्रीय रहवासियों ने इसका विरोध किया था, जिसके चलते निगम की टीमें लगातार कई स्थानों से दुकानें हटाने की कार्रवाई करती रही है। कुछ महीनों पहले नगरीय प्रशासन विभाग से आए आदेश के बाद शहर के पांच स्थानों पर नए फिश पार्लर बनाने के लिए निगम का अमला तमाम जमीनें ढूंढने की मशक्कत में जुटा हुआ है। कुछ जगह विरोध के चलते स्थान बदले गए। अब बंगाली चौरहा, एमआर 5, पीपल्याहाना और खंडवा रोड क्षेत्र में कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां फिश पार्लर बनाए जाएंगे। निगम अधिकारियों के मुताबिक फिश पार्लर इस प्रकार से बनेंगे कि किसी को भी परेशानी ना हो और वहां मछली विक्रेताओं को स्थान आवंटित किए जाएंगे। कुल 27 पार्लर पांच स्थानों पर बनाए जाने हैं। इनमें कुछ प्रारंभिक राशि विक्रेताओं से निगम द्वारा जमा कराई जाएगी और वहां इस प्रकार की व्यवस्था रहेगी कि कचरा भी बाहर नहीं फेंका जाएगा और फिश पार्लरों की बनावट इस प्रकार से रहेगी कि रहवासियों को भई परेशानी ना हो।