img-fluid

इंदौर: 28 घंटे बाद भी सौम्या के जेहन में वही खौफनाक मंजर, भुलाने के लिए करना पड़ा बेहोश

October 24, 2025

महिंद्रा शोरूम के पेंट हाउस में कल लगी थी आग… कांग्रेस नेता की हुई थी मौत… बेटी अभी भी पिता की मौत से है बेखबर

इंदौर। एबी रोड (AB Road) बीआरटीएस (BRTS) स्थित शोरूम सौम्या व्हीकल (Soumya Vehicle) की तीसरी मंजिल पर बने पेंट हाउस (Paint House) में लगी आग के दौरान दम घुटने से बेहोश हुई कारोबारी प्रवेश अग्रवाल (Pravesh Agarwal) की बड़ी बेटी सौम्या 28 घंटे बाद भी अचेत है । कल दोपहर उसे होश आ गया था, लेकिन धुएं में घिरने और आग लगने की घटना का दृश्य उसके सामने आ गया और उसको लेकर वह बेचैन होने लगी।



उसे डॉक्टर ने इंजेक्शन देकर बेहोश किया। पिता की मौत से वह बेखबर है। पिता की मौत के बारे में उसे नहीं बताया गया है। वह केवल घटना का दृश्य देखकर विचलित हो रही है। इस कारण उसे बार-बार बेहोशी के इंजेक्शन देना पड़ रहे हैं। इस बात की पुष्टि कारोबारी अग्रवाल के पीआरओ अखिलेशसिंह तंवर ने की। इस अग्निकांड में कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की जहां मौत हुई है, वहीं उनकी बेटी जीवन एवं मौत से संघर्ष कर रही है। छोटी बेटी के आंसू नहीं थम रहे हैं। कल जब अंतिम यात्रा निकल रही थी, उस वक्त भी बेटी मायरा रो-रोकर कह रही थी कि मुझे मेरे पापा को बुलवा दो। कई कर्मचारी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। बॉम्बे हॉस्पिटल में उपचाररत सौम्या अग्रवाल के बारे में पीआरओ तंवर ने बताया कि सौम्या की हालत रिकवर हो रही है। बेटी इतनी बड़ी घटना को सहन नहीं कर पा रही है। बार-बार मम्मी श्वेता अग्रवाल से यही कह रही है पापा को बुलवाओ। जब कल गोयल ग्रीन से प्रवेश अग्रवाल की अंतिम यात्रा निकली तो कई रिश्तेदार, परिजन, यहां तक कि कई कर्मचारी फूट-फूटकर रो पड़े। कई लोग अग्रवाल द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते रहे। सयाजी होटल के पीछे अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके भतीजे आर्यन अग्रवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान मुक्तिधाम में कई उद्योगपति, कांग्रेस, बीजेपी से जुड़े नेता मौजूद थे। उधर आग लगने की घटना की जांच भी शुुरु हो गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टियां तो आग घर में लगे दीपावली की ज्योत से लगी थी, लाइबंद होने के चलते घर के दरवाजे के डिजिटल लॉक नहीं खूले जिसके चलते प्रवेश अग्रवाल की धुएं में दम घुटने से मौत हुई और बेटी भी बेहोश हो गई। उधर प्रवेश अग्रवाल की पत्नी श्वेता और छोटी मायरा को कल ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। आगजनि की इस घटना में अग्रवाल के घर का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया था। डॉक्टरों का कहना है कि सौम्या की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल सेे छुट्टी दी जाएगी।

Share:

  • चार सडक़ों के चौड़ीकरण में सैकड़ों मकान तोड़े... सवा दो लाख स्क्वेयर फीट ली गई निजी जमीनों के बदले अब 1211 प्रभावितों को निगम बांटेगा टीडीआर सर्टिफिकेट

    Fri Oct 24 , 2025
    गजट नोटिफिकेशन के बाद अब 15 दिन में जमीन मालिकों से मांगे दस्तावेज, विधानसभा में भी मच चुका है हंगामा, मुआवजे के बदले मिलेगा अतिरिक्त एफएआर का फायदा महू नाका से टोरी कॉर्नर में बंटेंगे 306 सर्टिफिकेट सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड में प्रभावितों की संख्या 739 व्यास ब्रिज से जिंसी चौराहा के बीच 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved