img-fluid

इन्दौर : 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए

May 25, 2025

सर्वोच्च अधिकारी बनने का सपना लिए यूपीएससी परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हो रहे शामिल

इन्दौर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश (India) 80 शहरों में 9 लाख 48 हजार अभ्यर्थियों (candidates) के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर रहा है। देश में सर्वोच्च अधिकारी (आईएएस, आईपीएस , आईएफएस आदि) बनने का सपना लिए आज की परीक्षा में शामिल होना युवाओं का सपना रहता है। अकेले इंदौर (Indore) शहर में 14692 (14 thousand ) अभ्यर्थियों के लिए 36 परीक्षा केंद्र (36 examination centers) बनाए गए हैं।



रविवार सुबह-सुबह शहर के प्रमुख स्कूल-कॉलेज में यूपीएससी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। सुबह 8 बजे से शहर के अलग-अलग क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज में अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। आधिकारिक रूप से 9 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया। प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग से अभ्यर्थियों को जूझना पड़ा। हाफ स्लीव की शर्ट और चप्पल में प्रवेश दिया गया। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से उपसचिव नीरज कुमार को इंदौर के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इंदौर में परीक्षा की कमान संभाग आयुक्त दीपकसिंह संभाल रहे हैं। कमिश्नर कार्यालय में कल ही प्रमुख अधिकारियों की बैठक पर उन्हें अलग-अलग दायित्वों से आगाह कर दिया गया था। हर परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सुबह और दोपहर के सत्र में परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसमें सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर में 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित है।

बिजली कंपनी पर भरोसा नहीं, जनरेटर हर केंद्र पर
यूपीएससी की परीक्षा में व्यवधान नहीं हो, इसके लिए हर परीक्षा केंद्र पर जनरेटर की व्यवस्था की गई है। दरअसल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के समय बत्ती गुल हो जाने से विद्यार्थियों को असहज व्यवस्था और दिक्कत दोनों का सामना करना पड़ा था। मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा था, इसलिए बिजली व्यवस्थाओं पर भरोसा न करते हुए जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

बैग बाहर रखवाया और केवल पानी की पारदर्शी बोतल ले जा सके
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग की गई। परीक्षा के निर्देश अनुसार अभ्यर्थी अपने साथ कैलकुलेटर, मोबाइल, आईटी गैजेट्स, डिजिटल घड़ी, ब्लूटूथ नहीं ले जा पाए। अभ्यर्थी केवल पारदर्शी पानी की बोतल, पेन, पेंसिल, ई प्रवेश व पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश दिया गया।

एक जैसे कॉलेज की गफलत, अंतिम समय तक दौड़ते रहे
इंदौर शहर में 36 स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वही गुजराती कॉलेज के तीन परीक्षा केंद्र बनाए जाने से गफलत में प्रवेश से पहले अभ्यर्थी रहे और एक जैसे नाम के कारण इधर-उधर भटकना पड़ा। शहर से दूर बने परीक्षा केंद्रों की तलाश भी परेशानी वाली रही

Share:

  • राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों ने नोंच खाया, एक की मौत, दूसरा जख्मी तो तीसरा करंट की चपेट में

    Sun May 25 , 2025
    इंदौर। आज रविवार (sunday) का दिन राष्ट्रीय पक्षी मोर (national bird peacock) के लिए आफत बन कर आया। वन विभाग (Forest Department) के अनुसार आज सुबह शहर (Indore) के अलग-अलग स्थानों पर 2 मोरों पर जहां आवारा कुत्तों ने हमला कर एक की जान ले ली, वहीं दूसरे को घायल कर दिया, तीसरी जगह एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved