
इंदौर (Indore)। भंवरकुआं से आईटी पार्क (Bhanwarkuan to IT Park) की ओर जा रही है एक सिटी बस के सामने अचानक कार आ गई। कार को बचाने में सिटी बस की चालक में एकाएक ब्रेक लगा दिए जिससे बस मे सवार चार छात्राएं बस की चपेट मे आ गईं। घटना में दो छात्राओं को गंभीर चोट आई।
भवरकुवा पुलिस ने बताया की पांच नंबर की रूट की सिटी बस आईटी पार्क चौराहे की ओर जा रही थी। तभी बस के सामने एक कार आई तो उसे बचाने के चक्कर में सिटी बस के ड्राइवर ने ब्रेक लगाए जिससे सिटी बस का पहिया एक छात्रा के पैर पर चढ़ गया, वहीं एक छात्र सिटी बस की चपेट में आने के बाद सड़क पर गिर गईं जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई है। चारों छात्राओं को इलाज के लिए एप्पल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो छात्राएं जिनका नाम रिया और शीतल है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved