
अब बचे हुए 100 ठेले वाले लगा रहे हैं निगम में फिर से आवेदन, ताकि मिल जाए स्थान
इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) के द्वारा मेघदूत उपवन (Meghdoot Upvan) के बाहर ठेला लगाने वाले 40 व्यक्तियों (40 street vendors) को वैकल्पिक स्थान (location Optional) दे दिया गया है। इस स्थान पर ढेला लगाने वाले शेष बचे 100 लोग अब निगम में जाकर अपना आवेदन फिर से लगा रहे हैं। इसके साथ ही यह लोग अधिकारियों से उन्हें भी स्थान देने की गुहार करते नजर आ रहे हैं।
निगम के आश्वासन पर भरोसा कर इन दुकानदारों ने अपनी दुकान तो हटा ली थी। जब यह कार्यक्रम हो गया तब नगर निगम ने पैतरा बदल दिया। निगम की ओर से इन दुकानदारों को साफ कर दिया गया कि अब उनकी दुकान नहीं लगने दी जाएगी। उस समय से लेकर अब तक यह दुकानदार एक बार फिर अपनी दुकान लगाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। इस अवधि में इन दुकानदारों के द्वारा मेघदूत उपवन के बाहर जिस स्थान पर दुकान लगाते थे, उस स्थान पर धरना देने और भूख हड़ताल करने जैसा आंदोलन भी कर लिया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से इन सभी ने जाकर मुलाकात कर ली। इन व्यापारियों के द्वारा इस मुलाकात में अपनी दुकान को फिर से इस स्थान पर लगाने की अनुमति देने का आग्रह भी कर लिया गया। सभी स्थानों पर उन्हें यह स्पष्ट कह दिया गया कि अब दुकान उस स्थान पर तो नहीं लगने दी जाएगी। अलबत्ता दुकानदारों को यह आश्वासन जरूर मिला कि उनका व्यवस्थापन करते हुए उन्हें वैकल्पिक स्थान दे दिया जाएगा।
जब यह स्पष्ट हो गया कि यह दुकान पुराने स्थान पर नहीं लगेगी तो दुकानदारों के द्वारा उस स्थान के आसपास के ही किसी स्थान पर उन सभी को एक साथ दुकान लगाने की अनुमति देने का दबाव बनाया जाने लगा। इस दबाव को भी मानने से नगर निगम के द्वारा इनकार कर दिया गया। निगम ने साफ कह दिया कि इस चौपाटी में लगने वाली दुकानों में से जिन दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है उन्हें अलग-अलग स्थान दिया जाएगा। सबको किसी एक स्थान पर एक साथ जगह नहीं दी जाएगी। इसके बाद से चौपाटी पर दुकान लगाने वाले अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और नगर निगम की ओर से इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब पिछले कुछ दिनों के अंदर नगर निगम ने इस स्थान पर दुकान लगाने वालों में से 40 कारोबारी को बंगाली चौराहा, पीपल्याहाना चौराहा और आजाद नगर के हॉकर्स जोन में स्थान दे दिया है। इन कारोबारी को जगह मिलने के बाद अब बाकी के कारोबारी दौड़-धूप करने में लगे हैं। यह कारोबारी जब कल नगर निगम की प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि जिन कारोबारी को जगह नहीं मिली है वह फिर से अपनी एप्लीकेशन दे दें। उनकी एप्लीकेशन का परीक्षण कर लिया जाएगा। यदि परीक्षण में वैकल्पिक स्थान दिए जाने के लिए पात्र पाए जाएंगे तो उन्हें स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
कई आवेदन कर दिए खारिज
नगर निगम के द्वारा इस चाट चौपाटी में दुकान लगाने वाले लोगों में से कई लोगों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। इसके पीछे निगम की ओर से कारण यह बताया गया है कि एक ही परिवार के बहुत सारे लोग अलग-अलग दुकान लगाते थे। ऐसे में हर व्यक्ति का व्यवस्थापन नहीं किया जा सकता है। एक परिवार से एक ही व्यक्ति का व्यवस्थापन किया जा सकता है। इस स्थिति के चलते हुए कई आवेदन खारिज किए गए हैं। इसके अलावा इस स्थान पर रिक्शा, मेटाडोर सहित वाहन में अपनी दुकान लगाने वाले लोगों के आवेदन भी खारिज कर दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved