img-fluid

इंदौर : गर्मी में टैंकर भरने के लिए और 45 नए हाइड्रेंट बनेंगे

February 26, 2025

हर वार्ड में बनेगा एक हाइड्रेंट, 45 के टेंडर बुलाए

इंदौर। गर्मी (Heat) में पूरे शहर (Indore) में वाटर सप्लाय (water supply) के लिए नगर निगम (municipal corporation) को टैंकरों का उपयोग करना पड़ता है। टैंकरों को भरने के लिए हाइड्रेंट (hydrants), यानी बड़े नलकूप की आवश्यकता होती है। जल स्तर घटने के साथ ही पुराने हाइड्रेंट की क्षमता कम होती जा रही है, इसलिए निगम सभी वार्डों में हाइड्रेंट बनाने की तैयारी में है। इसके लिए 45 नए स्थानों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर टैंकरों को भी सुधारने का कार्य किया जा रहा है, ताकि गर्मियों में फजीहत न हो।


हर बार गर्मियों में विभिन्न क्षेत्रों में पानी सप्लाय करने के लिए नगर निगम पानी के टैंकर दौड़ाता है, ताकि लोगों को पानी मिल सके। वर्तमान में 40 वार्डों में ही हाइड्रेंट बने हैं, जहां से टैंकरों में पानी भरा जाता है। यह संख्या काफी कम होने के चलते पिछले साल भी गर्मियों में दिक्कतें आई थीं और हाइड्रेंटों पर टैंकरों की कतारें लगती थीं। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक 45 और नए स्थानों पर हाइड्रेंट बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। यह टेंडर 3 मार्च को खोले जाएंगे। उनके मुताबिक नए हाइड्रेंट बनने से टैंकरों को पानी भरने में आसानी रहेगी और अब टैंकर चालक हाइड्रेंटों पर भीड़ का बहाना नहीं कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर नगर निगम के 80 से ज्यादा पानी के टैंकर और करीब एक दर्जन ट्रैक्टर टैंकरों का सुधार कार्य वर्कशाप विभाग में किया जा रहा है, ताकि गर्मियों के दौरान टैंकरों की परेशानी न आए। हालांकि अभी किराए के टैंकर नहीं दौड़ाए गए हैं। निगम के टैंकरों से ही कई क्षेत्रों में पानी सप्लाय किया जा रहा है।

हर वार्ड में बनाएंगे हाइड्रेंट, ताकि टैंकरों के आने-जाने में वक्त न लगे और डीजल का भी खर्च कम हो
नगर निगम गर्मियों के दौरान शहरभर में खुद के और किराए के करीब 400 टैंकर पानी बांटने के लिए दौड़ाता है। 85 वार्डों में पानी बांटने के लिए कई बार टैंकर चालकों को इसलिए खासी मशक्कत करना पड़ती है, क्योंकि कई वार्डोंं में वर्षों पुराने हाइड्रेंट वहां से दूर रहते हैं और वहां से टैंकरों में पानी भरकर वार्डों में बांटने के दौरान डीजल की खपत भी ज्यादा होती है। कई वार्डों में हाइड्रेंट नहीं होने से टैंकर चालकों को दूसरे वार्डों में बने हाइड्रेंट का सहारा लेना पड़ता है। इसी के चलते निगम को डीजल का ज्यादा खर्च आता रहा है। अब इसी के चलते निगम सभी वार्डों में हाइड्रेंट बना रहा है, ताकि उन वार्डों के लिए पानी के लिए टैंकर चालकों को अन्य वार्डों में नहीं जाना पड़े और समय के साथ-साथ डीजल की बचत भी हो सके। गर्मियों के पहले सभी वार्डों में एक-एक हाइड्रेंट शुरू कराने की तैयारी है और हर वार्ड का आरक्षित हाइड्रेंट रहेगा, जहां सिर्फ उस वार्ड में बांटने के लिए टैंकर चालक पानी भर सकेंगे।

निगम के 6 हजार से ज्यादा बोरिंगों की स्थिति बेहतर
नगर निगम के शहरभर में 6 हजार से ज्यादा बोरिंग विभिन्न वार्डों और गली-मोहल्लों में हैं, जहां बड़े पैमाने पर रहवासी पानी भरते हैं। इन बोरिंगों की लाइनें कई घरों में दी गई हैं और इससे लोगों को काफी फायदा होता है। अधिकारियों के मुताबिक सभी बोरिंगों की स्थिति बेहतर है। गर्मियों के दौरान कई बोरिंगों की हालत खराब हो जाती है और जलस्तर कम हो जाने के कारण गली-मोहल्लों में पानी मिलना मुश्किल हो जाता है।

Share:

  • इन्दौर में जीएसटी ने जारी कर दिए 200 करोड़ से अधिक की वसूली के फर्जी नोटिस

    Wed Feb 26 , 2025
    इंदौर। ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (joint development agreement) और टीडीआर (TDR) के साथ ही रॉयल्टी (Royalty) पर टैक्स की वसूली के लिए जीएसटी (GST) विभाग द्वारा बड़ी संख्या में नोटिस और कई मामलों में आदेश भी जारी कर दिये गये गए हैं, जबकि उक्त सभी पर जीएसटी लागू नहीं होता लेकिन जिन लोगों को नोटिस मिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved