img-fluid

इंदौर: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू उर्फ पंकज वर्मा पर पुलिस से बदसलूकी का मामला दर्ज

December 25, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) के हीरा नगर थाना (Hira Nagar Police Station) क्षेत्र के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) पंकज उर्फ सोनू वर्मा (Pankaj alias Sonu Verma) और उनके साथियों पर पुलिस (Police) के काम में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हीरा नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


दरअसल हीरा नगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल गौरव मोरे अपनी डायल 112 टीम के साथ एक सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। जहां घटनास्थल पर कुछ लोग घायल थे। जिसके बाद जब पुलिस टीम घायलों और ड्राइवर को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही थी, तभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा, आदित्य वैष्णव और उनके एक अन्य साथी ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को अपना काम करने से रोका और उनके साथ बदतमीजी की।

वही इस मामले में हेड कांस्टेबल और पायलट कपिल पटेल जब घायलों की मदद कर रहे थे, तब सोनू वर्मा और उनके साथियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस संबंध में हीरा नगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा, आदित्य वैष्णव और एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कह रही है।

Share:

  • मुंबई महानगर क्षेत्र में पहचान की राजनीति से आगे निकले मतदाता, अब इन मुद्दों पर होगी चुनावी लड़ाई

    Thu Dec 25 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों (Municipal Elections) में मुंबई महानगर क्षेत्र (Mumbai Metropolitan Region) के मतदाता (Voters) इस बार जाति, भाषा और पहचान की राजनीति से आगे बढ़कर पानी, प्रदूषण, घर, यातायात और सार्वजनिक सेवाओं जैसे रोजमर्रा के मुद्दों पर जवाब चाहते हैं। राज्य की 29 नगर निगमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved