
इंदौर: इंदौर (Indore) में पिछले दिनों एक युवती (Young Women) द्वारा अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली गई थी. पुलिस (Police) ने इस मामले में मोबाइल में मिले सबूतों (Evidence) के आधार पर प्रताड़ित करने वाले उसके दो दोस्तों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है. बता दें पूरा मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत नगर का है, जहाँ 24 नवम्बर के दिन प्रियांशी नामक युवती द्वारा अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी.
पुलिस ने इस मामले में उसका मोबाइल ज़ब्त किया था मोबाइल की जाँच की गई तो उसमें एक वीडियो बरामद हुआ, जिसमें उसके साथ में काम करने वाले दोस्त नवीन और भूमि द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के मामले में प्रियांशी द्वारा अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया गया था जिसमें दोनों के द्वारा प्रताड़ना का ज़िक्र था. पुलिस ने जाँच के बाद दोनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है, अभी दोनों फ़रार है जल्द ही उन को गिरफ़्तार किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved