
इंदौर। इंदौर (Indore) के कनाड़िया स्थित शिशुकुंज स्कूल (Shishukunj School) में शुक्रवार दोपहर विज्ञान प्रयोग (Science Experiment) के दौरान बड़ा हादसा टल गया। सातवीं कक्षा के छात्र केमिस्ट्री लैब (Chemistry Lab) में हाइड्रोक्लोरिक एसिड (Hydrochloric Acid) और जिंक के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया का प्रयोग देख रहे थे, तभी प्रयोग के दौरान कोनिकल फ्लास्क (Conical Flask) में हल्का विस्फोट (Explosion) हो गया। इससे वहां मौजूद 5 बच्चों (Children) पर एसिड (Aci) के छींटे पड़ गए और लैब असिस्टेंट के कपड़ों पर भी एसिड तथा कांच के टुकड़े लग गए।
स्कूल प्रशासन ने बच्चों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं, प्रिंसिपल ललिता सिंह ने इसे ‘छोटा हादसा’ बताते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। पुलिस को सोशल मीडिया से जानकारी मिलने पर टीम मौके पर पहुंची।
View this post on Instagram
थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया कि घटना में किसी की गंभीर चोट नहीं आई और अब तक किसी अभिभावक की ओर से शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा लैब सुरक्षा प्रोटोकॉल और रासायनिक सामग्री के रख-रखाव को लेकर स्कूल प्रशासन की लापरवाही का संकेत देता है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि या तो फ्लास्क में दरार थी या केमिकल की गुणवत्ता में गड़बड़ी के कारण यह विस्फोट हुआ। गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved