img-fluid

इंदौर: होलकर राज घराने के समय बनी बिल्डिंग में लगी भीषण आग

August 29, 2025

फायर ब्रिगेड मौके पर; काबू करने में जुटा अमला

इंदौर। इंदौर के एमजी रोड़ (Indore’s MG Road) पर होलकर कालीन बिल्डिंग (Holkar Carpet Building) के टावर में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने के चलते यहां काफी लपटे निकलने लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि एमजी रोड पर पंजाब ज्वेलर्स के पास स्थित होल्कर राजघराने के समय बनी आनंद भवन बिल्डिंग के टॉवर में अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने धुआं और लपटें देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। प्रारंभिक जांच में एसी शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

टीआई यादव के अनुसार, आग लगने के समय बिल्डिंग में करीब 7 से 8 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चूंकि बिल्डिंग में लकड़ी का काम ज्यादा है, इसलिए आग तेजी से फैल गई। यह करीब 150 साल पुरानी ऐतिहासिक बिल्डिंग है, जिसका निर्माण होल्कर शासनकाल में माणिकचंद सेठ द्वारा कराया गया था। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Share:

  • PM मोदी ने बताया भारत-जापान का अगले 10 साल का रोडमैप

    Fri Aug 29 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ शिखर वार्ता की. इस बैठक का उद्देश्य भारत और जापान के बीच व्यापार, निवेश और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करना था. प्रधानमंत्री मोदी के जापान की राजधानी पहुंचने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved