
इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र (Rau Police Station Area) में आपसी कहा सुनी के बाद दो युवकों (Two Young Men) में जमकर मारपीट (Beating) हुई इस दौरान एक युवक में दूसरे युवक का कान (Ear) चबा डाला जिसमें युवक का कान कट कर अलग हो गया फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया है।
दरअसल राउ थानां क्षेत्र के आईपीएस कालेज के पास आपसी कहा सुनी में शुभम और मनोज नामक युवक के बीच में विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा की दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान मनोज नामक युवक ने शुभम का कान अपने मुंह से चबा डाला जिसमें शुभम का कान कट कर अलग हो गया इस दौरान मनोज पर शुभम ने बियर की बोतल से सर पर हमला कर दिया जिसमें वह भी घायल हुआ है दर्शन शुभम और मनोज के बीच में रास्ते पर चलने को लेकर मामूली कहा सुनी हुई थी जिसके बाद यह विवाद उपजा था फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved