
इंदौर (Indore)। पूरे शास्त्री ब्रिज के फुटपाथ खोदे जा रहे हैं और वहां केमिकलयुक्त मटेरियल भरकर नई हैवी इंटरलाकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इसके साथ ही गांधी प्रतिमा परिसर में भी इसी प्रकार कार्य किया जाएगा, क्योंकि वहां भी चूहों ने पूरा परिसर खोद-खोदकर खोखला कर दिया है।
नगर निगम अधिकारियों ने पिछले दिनों शास्त्री ब्रिज को लेकर एसजीएसआईटीएस के विशेषज्ञों के साथ वहां का दौरा किया था और चूहों द्वारा खोखला किए जा रहे शास्त्री ब्रिज को लेकर कार्ययोजना तैयार कराई गई थी और उसी कार्ययोजना के आधार पर अब निगम ने वहां काम शुरू करा दिया है। पूरे ब्रिज के फुटपाथ खोदे जा रहे हैं और साथ ही पुरानी इंटरलाकिंग निकालकर उस जमीन पर केमिकलयुक्त मटेरियल बिछाने के साथ-साथ कांच के टुकड़े भी बिछाए जा रहे हैं, ताकि चूहे वहां नुकसान नहीं पहुंचा सकें। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक रेलवे स्टेशन, रीगल और कई अन्य हिस्सों में यह काम तेजी से चल रहा है।
वर्षों पुरानी सारी टाइल्स हटाई जा रही हैं और अब नई हैवी लाकिंग वाली टाइल्स लगाई जाएंगी, ताकि वहां फुटपाथों की स्थिति खराब न हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रीगल स्थित गांधी प्रतिमा के परिसर में भी चूहों ने जगह-जगह खोदकर स्थान खोखले कर दिए थे, वहां भी पूरे परिसर में इसी प्रकार कार्य कर इंटरलाकिंग टाइल्स लगाई जा रही हैं।
जवाहर मार्ग से चंद्रभागा सडक़ का काम अधूरा, लेकिन पेवर ब्लाक लगना शुरू
जवाहर मार्ग से चंद्रभागा की सडक़ वर्षों से अब तक अधूरी ही है और सिर्फ एक लेन बनकर तैयार हुई है, जबकि दूसरी लेन पर बाधाएं और कुछ अन्य दिक्कतों के चलते मामला अटका हुआ है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने आधी-अधूरी सडक़ पर ही इंटरलाकिंग लगवाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में वहां 5 करोड़ से सौंदर्यीकरण करने का काम शुरू होने वाला है।
सडक़ बनाने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ था और बड़े पैमाने पर कई बाधक मकान, दुकानों के हिस्से हटाए गए थे, मगर सडक़ निर्माण के दौरान फिर से आई दिक्कतों के चलते कुछ बाधाएं फिर हटाई गईं। धर्मस्थल के हिस्सों से लेकर कुछ मकानों के हिस्से अभी भी बाधक हैं, इसलिए सडक़ की एक लेन आज भी आधी-अधूरी ही है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए कई बार क्षेत्रीय रहवासियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल सका। इसलिए सडक़ का एक हिस्सा आज भी आधा-अधूरा है। वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने सडक़ की एक लेन पर इंटरलाकिंग टाइल्स लगवाना शुरू कर दी हैं। अभी काम ही पूरे नहीं हुए हैं और इसके साथ ही आने वाले दिनों में चंद्रभागा तक जाने वाली सडक़ पर सौंदर्यीकरण के कार्यों के साथ रिटर्निंग वॉल भी बनाई जाएगी, जिसके टेंडर जारी हो रहे हैं, लेकिन ठेकेदार काम नहीं ले रहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved