
इंदौर । प्रदीप मिश्रा
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) अगले साल तक इंदौर (Indore) को एक और नए रेडिमेड काम्प्लेक्स (readymade garment complex) की सौगात देने जा रहा है। इस नए रेडिमेड कॉम्प्लेक्स का नाम प्लग- एन- प्ले गारमेंट्स काम्प्लेक्स रखा गया है। यह नया गारमेंट्स काम्प्लेक्स भी परदेशीपुरा (Pardesipura) में ही बनाया जा रहा है, जहां एक रेडिमेड इलेक्ट्रॉनिक्स काम्प्लेक्स पहले से ही मौजूद है।
एमपीआईडीसी (मध्य प्रदेश इंडस्ट्री डेवलपमेंट कार्पोरेशन) लगभग 154 करोड़ रुपए की लागत से प्लग – एन- प्ले रेडिमेड गारमेंट्स काम्प्लेक्स बना रहा है। अधिकारियों ने बताया कि प्लग एंड प्ले काम्प्लेक्स में रेडिमेड गारमेंट्स इंडस्ट्रीज वाले 8 मंजिला से लेकर 5 मंजिला बिल्डिंग में रेडिमेड गारमेंट्स यूनिट शुरू कर सकेंगे। यह नया रेडिमेड गारमेंट्स काम्प्लेक्स अगले साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
प्लग-एन-प्ले काम्प्लेक्स का मतलब
शहरों में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जमीन अब कम ही, बल्कि बिल्कुल खत्म ही हो चुकी है। इसलिए सरकार ने प्लग-एन-प्ले काम्प्लेक्स योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत रेडिमेड गारमेंट्स इंडस्ट्री अब जमीन की बजाय बहुमंजिला इमारतों के फ्लैट में चलेगी। स्माल, मीडियम या मेगा रेडिमेड इंडस्ट्री वालों को अपना प्लांट या यूनिट डालने के लिए कोई जमीन नहीं खरीदनी, कोई निर्माण नहीं करना बस, इंडस्ट्री मालिक को काम्प्लेक्स में लीज पर इंडस्ट्रियल फ्लैट लेना है। अपनी मशीनें लाना हैं उसका प्लग इलेक्ट्रिक कनेक्शन से जोडऩा है … और यूनिट का काम शुरू…।
2 हेक्टेयर जमीन पर 4 ब्लॉक में बन रहा नया रेडिमेड गारमेंट्स पार्क
एमपीआईडीसी अधिकारियों के अनुसार रेडिमेड गारमेंट्स काम्प्लेक्स 2 हेक्टेयर जमीन पर 4 प्लाट्स पर बनाए जा रहे हैं। इन प्लाट्स पर 4 ब्लाक में 8 मंजिला से लेकर 5 मंजिला इंडस्ट्रियल बिल्डिंग बनाई जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार टेक्सटाइल्स सेक्टर में निवेश बढ़ाने अन्य राज्यों या देशों से नए उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए प्लग-एन-प्ले काम्प्लेक्स योजना पर काम शुरू कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved