img-fluid

इंदौर: SIR फॉर्म के नाम पर नया स्कैम, ओटीपी मांगकर ठग बना रहे लोगों को शिकार; क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

November 25, 2025

इंदौर। चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा लागू प्रक्रिया एसआईआर फॉर्म (SIR Form) के नाम पर एक नया ऑनलाइन स्कैम (Online Scams) तेजी से फैल रहा है। ठग किसी सरकारी प्रक्रिया या वेरिफिकेशन का हवाला देकर लोगों को कॉल करते हैं और एसआईआर फॉर्म पूरा कराने के बहाने उनका ओटीपी मांग लेते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति ओटीपी साझा करता है, स्कैमर्स उसके मोबाइल और बैंकिंग से जुड़े खातों तक पहुंच बनाकर आर्थिक नुकसान पहुंचा देते हैं।


दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि एसआईआर फॉर्म की प्रोसेस में किसी भी प्रकार के ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए यदि कोई व्यक्ति आपसे एसआईआर प्रक्रिया पूरी कराने का दावा करते हुए ओटीपी मांगे तो तुरंत सावधान हो जाएं और ऐसी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। वही इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जागरूकता ही ऐसे साइबर अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को जानकारी न देने की अपील की है।

Share:

  • इंदौर पुलिस ने 50 लाख रुपए के सोने के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Tue Nov 25 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) की भंवर कुआं थाना पुलिस (Bhanwar Kuan Police Station) ने आधा किलोग्राम सोने की ठगी (Gold Fraud) का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों से 50 लाख का सोना बरामद किया गया है। थाना भंवरकुआ पुलिस ने आधा किलोग्राम सोने की ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved