img-fluid

इंदौर : देवगुराडिय़ा पहाड़ी पर मिलेगी एक नए पर्यटन स्थल की सौगात

October 11, 2025

नए साल की शुरुआत में पर्यावरण और पिकनिक प्रेमियों को

इंदौर । पर्यावरण प्रेमियों (environmental lovers) को शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर नए साल की शुरूआत में एक और नए पर्यटन स्थल (tourist destination) की सौगात मिलने जा रही है। इंदौर वन विभाग (Forest Department), देवगुराडिय़ा की पहाड़ी (Devguradiya hill) पर एक नया नगर वन तैयार कर रहा है जो इस साल के अंत तक वन कर तैयार हो जायगा । इंदौर फारेस्ट रेंजर का दावा है नए साल की शुरुआत में यह सिटी फारेस्ट शुरू हो जएगा ।

नेमावर रोड पर देवगुराडिय़ा शिव मंदिर के पीछे पहाड़ी पर इंदौर वन विभाग की लगभग 110 हेक्टयर जमीन है । इसी पर भारत सरकार के ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत 1 करोड़ रुपये की लागत से 50 हेक्टयर जमीन पर नगर वन तैयार ( सिटी फारेस्ट ) कर रहा है। वन विभाग का दावा है कि यह नगर वन शहर का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल होगा क्योकि इस पहाड़ी पर न सिर्फ हरी भरी वादियों का प्राकृतिक सौंदर्य मौजूद है, बल्कि एक तालाब भी है।


नवग्रह , नक्षत्र वाटिका सहित राशिवन का निर्माण
लगभग 50 हेक्टयर इस पहाड़ी पर नगर वन को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि यंहा हर उम्र के पर्यटक आनन्द ले सके। योगा में रुचि रखने वालों के लिए योगा वाटिका बनाई जा रही है । सुबह शाम घूमने वाले यंहा योगा कर सके। इसके अलावा ज्योतिष औऱ खगोल विज्ञान के जानकारों के लिए राशि वन बनाया जा रहा जिसमे 12 राशियों से सम्बंधित पेड़ -पौधे लगाए जा रहे है। इसी प्रकार नव ग्रह शान्ति के लिए भी 9 ग्रहों से सम्बन्धित 9 प्रकार के पेड़ लगाए जा रहे है इसके अलावा 27 नक्षत्रों वाले पेड़ पौधे लग रहे है ।

बच्चों के लिए नगर वन में चिल्ड्रन पार्क
देवगुराडिया पहाड़ी पर ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर भी है । जंहा सावन माह में हर सोमवार और शिवरात्रि पर मेला लगता है। इस दौरान दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु इस नगर वन में पर्यटन का आनन्द ले सकेंगे। इसमे बच्चो के लिए मनोरंजन पार्क बनाया है जिसमे झूले सहित खेलने से सम्बंधित कई आइटम भी होंगे इसके अलावा पर्यटकों के बैठने के लिए मडहाउस झोपड़े यानी मिट्टी और घासपूस से हट्स भी बनाई गई है। 50 हेक्टयर के इस नगर वन और पर्यटको की सुरक्षा के लिए विशेष प्रकार की इको फ्रेंडली बाउंड्री वाल के अलावा बहुत ही आकर्षक बड़ा मुख्य दरवाजा बनाया जा रहा है ।

देव गुराडिय़ा पहाड़ी पर पर्यावरण प्रेमियों के नया पर्यटन स्थल अथवा पिकनिक स्पॉट बतौर नगर वन तैयार किया जा रहा है इसमे पर्यटको की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है । नए साल 2026 की शुरुआत के साथ इस नगर वन को जनता के लिए शुरू कर दिया जायगा। -संगीता ठाकुर फोटेस्ट रेंजर ऑफिसर ,वन विभाग इंदौर

Share:

  • शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बन गए नंबर-1; ऋषभ पंत को पछाड़ा

    Sat Oct 11 , 2025
    डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्हें इंग्लैंड दौरे (England Tour) से टेस्ट टीम की कमान मिली थी, जहां उन्होंने रिकॉर्डतोड़ रन बनाए थे. उनका फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जारी है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved