img-fluid

इंदौर: अमर ज्योति ट्रैवल्स के बस की सीट पर मिला नवजात शिशु, पुलिस बस कंडक्टर से कर रही पूछताछ

October 28, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र (Chhoti Gwaltoli Police Station Area) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अमर ज्योति ट्रैवल्स (Amar Jyoti Travels) की बस (Bus) में एक दंपति 15 दिन के मासूम बच्चे (Innocent Children) को छोड़कर फरार हो गया। बस सरवटे बस स्टैंड से रवाना हुई थी।

बच्चे को सीट पर छोड़कर दंपति बिना किसी को कुछ बताए वहां से चले गए। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने जब बच्चे को अकेला देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छोटी ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और बस को थाने के सामने रुकवाया। पुलिस ने शिशु को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है।


मासूम बच्चे को देखकर पुलिस का भी भावात्मक चेहरा देखने को मिला, उन्होंने बच्चे को घरवालों की तरह गोदी में पकडा और दूध भी पिलाया। मासूम के लिए पुलिस ही माता-पिता बन गई और बच्चे की अच्छे से देखभाल करने लगी। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी के अनुसार, बच्चा लगभग 15 दिन का है फिलहाल बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसकी देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस आसपास के बस स्टैंड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन दंपति की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि यह मामला मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बच्चे की सुरक्षा और पालन-पोषण के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई को भी सूचना दी गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • 'क्या हमारे समुदाय के युवा काबिल नहीं', बिहार चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे ओवैसी ने कही ये बात

    Tue Oct 28 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के गोपालगंज पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मैं आप सबके बीच एक अहम मामला लेकर आया हूं. मेरे अज़ीज़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved