
इंदौर। इंदौर (Indore) के बॉम्बे अस्पताल क्षेत्र (Bombay Hospital Area) में एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हो गया। जहां चिकित्सक नगर निवासी राजू तायडे (Raju Tayde) को एक कार (Car) ने उस समय कुचल (Crushing) दिया जब वह अस्वस्थ महसूस (Feeling Unwell) करने पर सड़क किनारे बैठ गए थे।
दरअसल बीती रात करीब 9 बजे राजू तायडे पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वे सड़क के किनारे बैठ गए। कुछ ही पलों बाद एक कार आई और टर्न लेने के दौरान उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई। हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजू को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। पुलिस को एक कैमरे में संदिग्ध कार जाते हुए नजर आई है। अब उसी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved