
इंदौर। इंदौर (Indore) में सांवेर रोड (Sanwer Road) पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला (BJP MLA Golu Shukla) की बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस (Baneshwari Travels bus) ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान उनके दोनों बच्चों की भी अस्पताल में जान चली गई, इसके विरोध में आज सांवेर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया गया।
पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने रविवार को सांवेर रोड स्थित अरविंद हॉस्पिटल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे रोड को घेरकर धरना दिया और चक्का जाम कर अपनी नाराज़गी जताई। इस दौरान उन्होंने विधायक और उनकी बसों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved