img-fluid

इंदौर: अपने पति से परेशान महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम आत्मदाह का किया प्रयास

December 13, 2024

इंदौर। इंदौर (Indore) से पुलिस कंट्रोल रूम पर एक महिला (Woman) के द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगाने और जहर (Poison) खाकर आत्महत्या (Suicide) करने का प्रयास किया गया। फिलहाल इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला को यह करते हुए देख लिया तो तुरंत उसे बचा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। तो वहीं पूरे मामले की जानकारी जब छोटी ग्वाल टोली पुलिस (Choti Gwal Toli Police) को लगी तो छोटी ग्वाल टोली पुलिस भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।


पूरा मामला इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम की है पुलिस कंट्रोल रूम पर अचानक एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, तो वही महिला ने इस दौरान अपने पास मौजूद एक जहर की पुड़िया निकाल कर उसे भी खा लिया, फिलहाल जब महिला यह सब कृत्य कर रही थी तो वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे देख लिया इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और छोटी ग्वाल टोली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है तो वही महिला के द्वारा बताया जा रहा है कि उसका पति गोलू जायसवाल के किसी एक अन्य महिला से संबंध है जिसको लेकर लगातार महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था और लगातार पति को छोड़ने को लेकर उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी तथा इन्हीं सब बातों से परेशान होकर वह पिछले दिनों कई जगह पर शिकायत भी कर चुकी थी लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो आज वह इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची और पार्किंग में ही इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दे दिया फिलहाल उसे छोटी ग्वाल टोली थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा है तो वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है।

Share:

  • MP में घूस लेते माध्यमिक शिक्षक पकड़ा गया, नौकरी से निकलवाने की दी थी धमकी

    Fri Dec 13 , 2024
    अलीराजपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने एक अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) से 5,000 रुपये की कथित घूस लेते वक्त एक माध्यमिक शिक्षक को शुक्रवार को रंगे हाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जन शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved