img-fluid

इंदौर: रोजी-रोटी के विवाद में देर रात युवक की हत्या

January 06, 2025

गाड़ी अड्डा में हुई वारदात : एक गिरफ्तार, दो फरार, परिजन बोले- पांच थेे शामिल

इंदौर। देर रात को गाड़ी अड्डा (gaadee adda) क्षेत्र में एक गैरेज (Garage) वाले की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला पुलिस (Police) की गिरफ्त में है। उसका साथी फरार है। यह बात सामने आ रही है कि जिसकी हत्या की गई उसकी रोजी-रोटी (livelihood) पर आरोपी लात मार रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच दो बार विवाद हुआ था।


रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि राज कुशवाह निवासी गाड़ी अड्डा के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। राज का क्षेत्र में गैरेज था। कल रात को रोहन वर्मा, शुभम फुलेरिया और प्रतीक कुमार से उसका विवाद हुआ था, जिसमें आरोपियों ने राज पर हमला कर दिया और गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले भी राज और रोहन के बीच विवाद हुआ था। तब से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। कल जब राज विजय नगर में बुआ के घर पर था तो रोहन और उसके साथियों ने उसे फोन लगाकर समझौते के लिए बुलाया और फिर उस पर हमला कर दिया। राज के परिजन का कहना है कि हमलावर नशे में थे। राज के साथ उसका दोस्त सौरभ भी था। सौरभ पर भी हमला हुआ। परिजन का यह भी आरोप है कि हमले में पांच आरोपियों का हाथ था।

परिजन ने गाड़ी अड्डा पर किया चक्काजाम
राज के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह चाचा के घर रहता था। जवान युवक की मौत के बाद परिजनों व समाजजनों का गुस्सा फूटा और उन्होंने आज सुबह गाड़ी अड्डा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे और फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर फांंसी की सजा दिलवाए। परिजन आरोपियों के फोटो लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

यह ज्यादा पैसे लेता है इसके गैरेज में काम मत करवाओ….
पुलिस ने हत्या के मालमे में रोहन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी फरार हैं। रोहन ने पूछताछ ने हत्या करना कबूला है। पुलिस का कहना है कि राज के गैरेज पर जो भी बाइक सुधरवाने के लिए जाता था, उसे रोहन यह कहते हुए मना करता था कि यह ज्यादा रुपए लेेता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था।

Share:

  • इंदौर: प्राधिकरण घोषित करेगा नई योजनाएं, स्टार्टअप पार्क प्रोजेक्ट तैयार

    Mon Jan 6 , 2025
    प्रमुख सचिव ने नगर तथा ग्राम निवेश को लगाई फटकार जहां योजनाएं प्रस्तावित वहां मंजूर न करें अभिन्यास शहर से जुड़े कई प्रोजेक्टों पर अफसरों से की चर्चा इंदौर। प्राधिकरण (Authority) नई योजनाएं (new plans) घोषित करेगा, जिनमें मध्यम और छोटे आकार के भूखंड (Plot) भी बड़ी संख्या में विकसित किए जाएंगे, ताकि अधिकांश परिवारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved