
देवास का रहने वाला था
इंदौर। बनेडिय़ा तालाब (Banedia pond) में एक युवक (young man) डूब (drowned) गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे स्थानीय लोगों ने पानी से निकालकर उलटा कर शरीर से पानी निकालने का प्रयास भी किया, पर जान नहीं बच पाई।
देपालपुर के पास प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बनेडिय़ा तालाब में आज सुबह यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि देवास का रहने वाला अंकित पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा देपालपुर में किसी दुकान पर काम करता था। वह आज सुबह कुछ दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में डूब गया। साथियों ने उसे डूबता देख शोर मचाया तो आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पानी में कूदे। युवक को कुछ देर में बाहर भी निकाल लिया गया, लेकिन तब तक वह बदहवास था। बाहर निकालने के बाद उसे उलटा कर शरीर से पानी निकालने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उसके शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी। बताया जा रहा है कि अंकित को तैरना नहीं आता था, जबकि उसके साथ पानी में उतरे सभी दोस्तों को तैरना आता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved