
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore City) में मंगलवार को की रात हुए दर्दनाक हादसे (Tragic Accidents) के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज सख्त रुख (Tough Stance) अपनाया। मुख्यमंत्री स्वयं मौके पर पहुंचे और घायलों व पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी और उस पीड़ा से वे रातभर व्यथित रहे। मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक व घायलों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कदम उठाने की घोषणा की।
इंदौर की ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना पर त्वरित निर्णय लेते हुए पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई। मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख, घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही घायलों का संपूर्ण उपचार भी कराया जा रहा है। मृतकों के बच्चों की शिक्षा का दायित्व भी सरकार निभाएगी और क्षतिग्रस्त वाहनों के लिए भी मदद की जाएगी।
इंदौर दुर्घटना मामले में लापरवाही करने वाले 4 कांस्टेबल को मुख्यमंत्री ने निलंबित किया। निलंबित होने वाले में सुरेश सिंह ACP, प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) शामिल है। वरिष्ठ अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे। हादसे के दौरान अच्छा कार्य करने वाले कांस्टेबल पंकज यादव एवं आटो चालक अनिल कोठारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश और निर्णय
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved