
इंदौर। वाहनों पर आढ़े-तिरछे नंबर लिखी गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ इन दिनों ट्रैफिक पुलिस मुहिम छेड़े हुए है। अब पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी गाडिय़ों पर आढ़े-तिरछे गलत नंबर डले हुए हैं। उन्हें कहा गया है कि वाहनों पर लिखे नंबरों को दुरुस्त करवा लें, वरना उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक महेश जैन ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों से कहा गया है कि इस अभियान में सहयोग दें। साथ ही अपनी गाडिय़ों पर लिखे उन नंबरों को भी ठीक करवा लें, वरना उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। कल पुलिस ने शहरभर में ऐसी गाडिय़ां पकड़ी हैं, जिन पर गलत तरीके से नंबर लिखे हुए थे, जिन पर जुर्माना किया गया है। कुछ ऐसे लोग भी थे, जो जुर्माना नहीं भर पाए। उनकी गाडिय़ां ट्रैफिक थाने भेज दी गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved