
इंदौर। अवैध फटाखा दुकान/गोडाउन में मंगलवार को आग लगने की घटना के पश्चात कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन के अमले ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की विस्तृत जाँच की। जांच में पाया गया कि संबंधित दुकान/गोडाउन शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्मित था तथा लगभग 10,000 वर्ग फीट सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध भंडारण किया जा रहा था।
आज कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर राजस्व की टीम द्वारा उक्त अवैध निर्माण को पूरी तरह तोड़कर शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार का कोई भी अवैध कब्जा एवं खतरनाक सामग्री का अवैध भंडारण सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अथवा सार्वजनिक सुरक्षा से समझौते को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करेंगे अथवा खतरनाक सामग्री का भंडारण करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध भंडारण, अवैध फटाखा व्यापार या शासकीय भूमि पर कब्जे की जानकारी हो, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
एसडीएम सांवेर घनश्याम धनगर ने बताया कि मंगलवार को तहसील सांवेर के ग्राम पंचडेहरिया में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। एसडीएम सांवेर, तहसीलदार सांवेर एवं थाना प्रभारी सांवेर तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।
जांच के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि ग्राम पंचडेहरिया स्थित शासकीय रास्ता मद की भूमि, सर्वे नंबर 33 पर लगभग 10 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में राहुल अग्रवाल पिता रमेश चंद्र अग्रवाल निवासी छोटा बांगड़दा इंदौर द्वारा अस्थायी शेड बनाकर पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को आज बुधवार को एसडीएम सांवेर घनश्याम धनगर के निर्देशन में राजस्व टीम सांवेर द्वारा तहसीलदार पूनम तोमर के नेतृत्व में पुलिस बल की उपस्थिति में हटाने की कार्रवाई की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved