
किशनगंज क्षेत्र में लोमहर्षक घटना
इंदौर। घर में मामूली बात पर हुई कहासुनी (Argument) में पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी (wife) ने खुद पर घासलेट डाल लिया। झल्लाए पति ने माचिस जलाकर पत्नी पर फेंक दी, जिससे वह जल गई। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। अब पति पर हत्या का केस दर्ज होगा।
किशनगंज पुलिस ( Kishanganj Police) ने बताया कि हर्नियाखेड़ी (Herniakhedi) निवासी किरण पति विजय को जलने के चलते अरबिन्दो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। प्रारम्भिक जांच-पड़ताल (Investigation) में यह बात सामने आ रही है कि किरण और विकास का घटना वाले दिन विवाद हुआ था। विवाद बढ़ा और देखते ही देखते किरण ने घासलेट की केन लाकर खुद के ऊपर उंड़ेल ली। घासलेट से तरबतर किरण पति को आत्महत्या की धमकी देने लगी। किरण खुद को आग तो नहीं लगा पाई, पति ने जलती हुई माचिस की तीली उस पर फेंकी तो वह जलने लगी। वह खुद को बचाने के लिए इधर-उधर दौडऩे लगी। बाद में जैसे-तैसे आग बुझाकर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। पुलिस ने पहले किरण के पति पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था, लेकिन अब किरण की मौत होने पर धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।
लाश मिलने से फैली सनसनी
एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार सब्जी मंडी में देर रात एक शख्स की लाश मिली। मौत का कारण जानने के लिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही उसकी पहचान की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved