img-fluid

समर स्पेशल ट्रेनों में फिर खाली हाथ रह गया इंदौर

March 07, 2023

चार ट्रेनें घोषित हुईं, चारों मुंबई और सूरत को

इंदौर। गर्मी की छुट्टियों के सीजन में इंदौर (Indore) एक बार फिर खाली हाथ रह गया। पश्चिम रेलवे ने रविवार को चार समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया, लेकिन चार में से एक भी इंदौर को नहीं दी गई। चारों ट्रेनें मुंबई और सूरत को दी गई हैं। गर्मियों की छुट्टियों में सफर के लिए लोग मार्च से रिजर्वेशन कराना शुरू कर देते हैं और स्पेशल ट्रेनों के हिसाब से अपना टाइम टेबल बनाते हैं। इंदौर के साथ हमेशा ऐसा होता है कि अचानक से स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी जाती है और जब उसे यात्री नहीं मिलते, तो कहा जाता है कि इंदौर से स्पेशल ट्रेनों को ट्रैफिक नहीं मिलता।


जो चार समर स्पेशल ट्रेनें रेलवे ने हाल ही में घोषित की हैं, उनमें मुंबई-काठगोदाम-मुंबई साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल, मुंबई-कानपुर-मुंबई साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल, उधना (सूरत)-हिसार-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इंदौर से हावड़ा, पुणे, नई दिल्ली, कोंचुवैली, गुवाहाटी और दक्षिण भारत के शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने की दरकार है, लेकिन अब तक एक भी समर स्पेशल घोषित नहीं की गई है। इसके विपरीत मुंबई, अहमदाबाद और सूरत को धड़ल्ले से समर स्पेशल ट्रेनें दी जा रही हैं। पिछले दिनों पश्चिम रेलवे ने इंदौर को 3 से 17 मार्च (हर शुक्रवार) तक महू-इंदौर-पटना होली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन जरूर दी और उसमें हो रही अच्छी बुकिंग से यह साबित हो गया है कि इंदौर को स्पेशल ट्रेनों की दरकार है।  अग्निबाण लगातार यह मुद्दा प्रमुखता से उठा रहा है।

पटना और बांद्रा स्पेशल ही मिलेगी

अपुष्ट खबरों के मुताबिक इस साल भी रतलाम रेल मंडल द्वारा हमेशा की तरह इंदौर से पटना और बांद्रा टर्मिनस के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है, लेकिन अब तक दोनों ट्रेनों को चलाने का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

नई दिल्ली और पुणे स्पेशल भी लेकर रहेंगे

रेलवे मामलों के जानकार नागेश नामजोशी भी मानते हैं कि इंदौर से चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा जल्द होना चाहिए, ताकि उनमें बुकिंग कराने के लिए यात्रियों को पर्याप्त समय मिल जाए। इस साल पटना और बांद्रा तो चलना ही चाहिए, लेकिन इंदौर से नई दिल्ली और पुणे के लिए भी स्पेशल ट्रेनें हर हाल में लेकर रहेंगे। इस बारे में सांसद शंकर लालवानी के माध्यम से रेल अफसरों का ध्यान खींचा जाएगा।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Tue Mar 7 , 2023
    पटवारी-कमलनाथ के बीच क्यों नहीं बैठ रही पटरी अपने बिजलपुरी नेता पटवारी जोर-शोर से मुद्दे उठाते तो हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी और विशेषकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का साथ उन्हें नहीं मिल पाता है। ताजे मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में हैं। पटवारी को बजट सत्र से निष्कासित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved