
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल प्रबंधन पर घसियारों पर 70 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जी हां, एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट परिसर में उग आई घास को काटने के लिए टेंडर निकाले हैं। इस काम पर एयरपोर्ट प्रबंधन 70 लाख रुपए खर्च करेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी टेंडर में एक साल के लिए एयरपोर्ट पर घास काटने के लिए अकुशल श्रमिक उपलब्ध करवाने के लिए मैनपावर सप्लायर कंपनी को आमंत्रित किया है। टेंडर में साल के कुल 7450 श्रमिक यानी रोजाना करीब 20 श्रमिक उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। इसके लिए प्रबंधन ने 70 लाख की राशि तय की है। 14 जून को खोले जाने वाले इस टेंडर में नियमों का पालन करने वाली जो कंपनी सबसे कम कीमत की बोली लगाएगी उसे यह कांट्रेक्ट दिया जाएगा।
एयरपोर्ट की घास से भरता था चिडिय़ाघर के जानवरों का पेट
एयरपोर्ट पर जब मशीन द्वारा घास की कटाई होती थी तो बारिशों के बाद एक माह में करीब 700 एकड़ के खुले क्षेत्र में उगी सारी घास काट दी जाती थी। इसका वजन 1800 टन तक होता था। इसे एयरपोर्ट प्रबंधन नगर निगम के माध्यम से चिडिय़ाघर में शाकाहारी जानवरों को खाने के लिए दे देता था, लेकिन अब रोजाना श्रमिक लगाकर होने वाली घास कटाई से जानवरों के लिए एयरपोर्ट से जाने वाली घास की व्यवस्था भी बंद हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved