
बारिश के दौरान बाउंड्रीवॉल का बड़ा हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, सुरक्षा को देखते हुए फिर से बनाया जाएगा
इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्यबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर बारिश (Rain) के दौरान बाउंड्रीवॉल (boundary wall ) का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर झुक गया है। इसके कारण इसे दोबारा बनाया जाएगा। इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन करीब दो करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके साथ ही यहां बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टार्म वाटर लाइन (storm water line) भी डाली जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर भी जारी किए हैं।
टेंडर भी जारी किए
क्षतिग्रस्त दीवार को नया बनाए जाने के साथ ही एयरपोर्ट पर बारिश के दौरान इकट्ठे होने वाले पानी की निकासी के लिए यहां स्टार्म वाटर लाइन भी डाली जाएगी। इस काम के लिए भी एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी किए हैं। इस काम पर 5.80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट से बारिश के दौरान निकलने वाले पानी को लेकर कई बार आसपास की कॉलोनियों द्वारा शिकायत भी की जाती है। नई लाइन डलने से इस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved