
इन्दौर। अन्नपूर्णा इलाके में टोका-टाकी की बात पर हुए विवाद में तीन युवक और एक युवती इतने आवेश में आ गए कि टोकने वाले पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ये सभी जब राजस्थान भाग रहे थे, तब पुलिस की टीम ने रास्ते में इनकी कार रुकवाकर इनको पकड़ा। अन्नपूर्णा टीआई अजय नायर ने बताया कि द्वारकापुरी निवासी 25 वर्षीय यशभान पिता प्रदीप की हत्या हुई है। वह सिजिंग के काम से जुड़ा था। विवाद की शरुुआत परसों हुई थी। बताया जा रहा है कि द्वारकापुरी इलाके में चारू परदेशी परिवार के साथ रहने के लिए आई है।

परसों चारू व उसके दोस्त बैठे थे और सिगरेट पी रहे थे, जिसका यशभान ने विरोध किया और कहा कि तुम इलाके का माहौल बिगाड़ रहे हो। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई और विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि उस दौरान तो मामला शांत हो गया, लेकिन कल रात को यशभान साथी विक्रम और अर्जुन के साथ युवती के घर पहुंचा तो युवती नहीं मिली। युवती साथी ईश्वर, प्रियांशु और रोहित के साथ खाटू जाने के लिए कार से निकल गई थी। यशभान और चारू की मां के बीच कहासुनी हो गई। उसकी मां ने चारू को फोन लगाकर पूरी घटना बताई। उधर, यशभान और उसके साथी चारू के घर से निकल गए थे। वे फूटी चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि चारू और उनके साथी भी रास्ते से वापस लौटे और दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इसी बीच चारू के साथियों ने चाकू निकालकर यशभान पर हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई।
उज्जैन के पास से पुलिस की टीम ने पकड़ा
फूटी कोटी पर जहां विवाद और हमला हुआ वह इलाका अन्नपूर्णा और द्वारकापुरी थाने की सीमा में आता है, जिसके चलते दोनों थानों की पुलिस को असमंजस था कि घटना किस थाना क्षेत्र में हुई। हालांकि मौके पर दोनों ही थानों के प्रभारी टीम लेकर पहुंच गए थे और तफ्तीश के बाद आरोपियों के बारे में जानकारी भी निकाल ली। फिर कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी पहलुओं से पता चला कि हमलावर उज्जैन के आसपास हैं। वहां की पुलिस से मदद लेकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
जहां विवाद उससे 100 मीटर की दूरी पर चेकिंग पाइंट
चारू और यशभान सहित उनके साथियों का जहां विवाद हुआ, उससे 100 मीटर की दूरी पर पुलिस का चेकिंग पाइंट था। इतना बड़ा विवाद होने के बाद भी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं लगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved