
विजय मोदी, इंदौर। बुधवार दोपहर को जूनी इंदौर थाना (Juni Indore Police Station) क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी (Sindhi colony) के गली नंबर 2 निर्मल लॉन्ड्री के पास किराने की दुकान है किशन लाल नामक व्यक्ति उम्र 65 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी किराने की दुकान पर सामान लेने आए थे। दुकान का छज्जा गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
नगर निगम (Nagar Nigam) मौके पर पहुंची बचाव कार्य चालू है। किराने दुकान (grocery store) के शॉपकीपर (shopkeeper) भी घायल हैं उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया है। घटना के बाद जैसे ही लोगों को खबर लगती गई देखने के लिए आसपास के रहवासी की भीड़ उमड़ी उक्त जानकारी जून इंदौर पुलिस द्वारा दी गई।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved