img-fluid

इंदौर : और जब ताजियों के डीजे से विट्ठल-विट्ठल की आवाजें गूंजीं

July 07, 2025

पंढरीनाथ मंदिर पर देवशयनी ग्यारस पर चल रहे आयोजन के दौरान देखने को मिली अनोखी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल

इंदौर। कल पंढरीनाथ क्षेत्र (Pandharinath Area) में साम्प्रदायिक सौहार्द (communal harmony) की अनोखी मिसाल देखने को मिली। दोपहर में पंढरीनाथ मंदिर पर देवशयनी ग्यारस (Devshayani Gyaras) को लेकर कार्यक्रम चल रहा था और सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा थी। इसी दौरान मंदिर के ठीक पीछे से निकल रहे ताजियों में डीजे से विट्ठल-विट्ठल (Vitthal-Vitthal ), विट्ठला, हरिओम विट्ठला का भजन भी बजाया गया तो कई लोग झूम उठे।


कल सुबह से ही पंढरीनाथ मंदिर और उसके समीप सत्यनारायण मंदिर पर लोगों की भीड़ उमडऩे लगी थी। हर साल वहां देवशयनी ग्यारस पर अलग-अलग ग्रुप द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी के चलते वहां साबूदाना खिचड़ी के वितरण से लेकर कई कार्यक्रम चल रहे थे। दोपहर तक यह आयोजन चलता रहा और मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इसी दौरान मंदिर के पीछे कर्बला जाने के लिए ताजिये निकलना शुरू हो गए। पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस तैनात थी और इसी दौरान साम्प्रदायिक एकता की मिसाल भी वहां देखने को मिली, जब कुछ डीजे से विट्ठल-विट्ठल विट्ठला, हरिओम विट्ठला का भजन भी बजने लगा। पहले तो कई श्रद्धालु हैरत में पड़ गए, लेकिन बाद में वे झूमने लगे। काफी देर तक वहां यह भजन बजता रहा और फिर ताजिये हरसिद्धि से होते हुए कर्बला की ओर ले जाए गए। इन्दौर में कई बार ऐसे आयोजनों के दौरान साम्प्रदायिक सद््भाव की मिसाल देखने को मिलती है और कल भी यह सिलसिला जारी था।

Share:

  • पंचायत 5 की कहानी, नीना गुप्ता ने कही थी स्क्रिप्ट लीक होने की बात

    Mon Jul 7 , 2025
    मुंबई। अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत (Panchayat) है, जिसके सभी सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला है। हाल में चौथा सीजन भी स्ट्रीम किया गया है जिसमें पंचायती चुनाव और सचिव जी-रिंकी की लव स्टोरी पर फोकस किया गया। लेकिन इस चुनाव में तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved